Bihar Local News Provider

विजयीपुर में ठीकेदार का अपहरण, अपराधियों ने यूपी में छोड़ा

विजयीपुर थाना क्षेत्र के चरखिया मठ के पास चाहरदीवारी बनवाने के लिए जमीन की पैमाइस करा रहे एक ठेकेदार को मंगलवार की शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपहृत ठीकेदार को बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया।
[the_ad id=”11213″]
इसी बीच पुलिस के दबिश को देखकर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर के पास ठेकेदार को मुक्त कर दिया। वहां से ठेकेदार एक वाहन में बैठकर उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ पहुंच कर अपने बड़े भाई को फोन किया। मौके पर पहुंचे बड़े भाई ठेकेदार को अपने साथ विजयीपुर थाना ले गए। जहां एसडीओ हथुआ अशोक कुमार चौधरी के समक्ष पुलिस ने ठेकेदार से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
[the_ad id=”11214″]
बताया जाता है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के बाबू विशुनपुर गांव निवासी अमलेश राय ठेकेदारी करते हैं। मंगलवार की शाम ये विजयीपुर के चरखिया मठ के समीप चाहरदीवारी निर्माण करवाने के लिए जमीन की पैमाइस करा रहे थे। तभी एक स्कार्पियो में सवार होकर कुछ अपराधी वहां पहुंच गए। अपराधियों ने विजयीपुर में ठेका लेने के लिए ठेकेदार से मारपीट कर उनके पास मौजूद दस हजार रुपया छीन लिया। रुपया छीनने के बाद अपराधियों ने ठेकेदार को जबरन स्कार्पियो में बैठाकर उनका अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि ठेकेदार के अपहरण की जानकारी होने पर स्वजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ठेकेदार को बरामद करने के लिए छापेमारी अभियान चलाने लगी। इस बीच पुलिस की बढ़ती सक्रियता को देखकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर के पास ठेकेदार को मुक्त कर अपराधी फरार हो गए। अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद ठेकेदार एक वाहन में बैठकर कुशीनगर जिले के सलेमगढ़ पहुंचकर अपने बड़े भाई उमेश राय को फोन किया। फोन आने के बाद बड़े भाई अपने कुछ रिश्तेदार के साथ सलेमगढ़ पहुंचकर ठेकेदार अमलेश राय को विजयीपुर थाना ले गए। जहां एसडीपीओ हथुआ के समक्ष पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।