Bihar Local News Provider

दुबई में उचकागांव के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

थाना क्षेत्र के जलालदी टोला गांव निवासी एक युवक की दुबई के बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के आवास में शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार को युवक की मौत की जानकारी मिलने पर जलालदी टोला गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजनों की चित्कार से ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई।
जलालदीटोला गांव निवासी रामाजी चौधरी का पुत्र 25 वर्षीय मुन्ना यादव डेढ़ वर्ष पूर्व दुबई के एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने गया था। शुक्रवार को काम के दौरान उसने अपनी मां, छोटे भाई तथा अपनी पत्नी से मोबाइल से बात भी किया था। रात में कंस्ट्रक्शन कंपनी के आवास में भोजन करने के बाद सोने चला गया। शनिवार की सुबह कंस्ट्रक्शन कंपनी के उसके साथियों ने कमरे से बाहर नहीं आने पर कमरे में देखा तो मुन्ना यादव की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर रहस्य बना हुआ है। कंपनी से सोमवार को युवक की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई। युवक की मौत की जानकारी होते ही जलालदी टोला गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है मुन्ना यादव की शादी तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी रिंकू देवी से हुई थी। इनका एक 14 माह का पुत्र है। पुत्र के साथ पत्नी अपने मायके में हैं । परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के बाद मुन्ना यादव का फोन नहीं आने से वे काफी चिंतित थे। सोमवार को दुबई से कॉल आया तो मुन्ना प्रसाद की मौत की जानकारी दी गई। अपने बेटी की मौत से मां गमला देवी तथा पिता रामाजी चौधरी बेसुध हो गए हैं। सऊदी अरब में काम कर रहा मुन्ना यादव का एक भाई दुबई पहुंच गया है।