Bihar Local News Provider

उचकागांव : सलेमपट्टी में बम बनाते समय फटा, युवक का एक हाथ उड़ा

उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में बम बनाते समय विस्फोट हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का एक हाथ विस्फोट के कारण उड़ गया है। परिजन युवक को इलाज के लिए मीरगंज नगर स्थित एक निजी अस्पताल में लग गए। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय चौकीदार ने थाना को दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात सलेमपट्टी गांव निवासी बकरीद मियां का नाती सरफराज आलम गांव के समीप ही मलहनी खाड़ के किनारे विस्फोट सामग्री को लेकर बम बना रहा था। बम बनाने के क्रम में बम विस्फोट कर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक का दाहिना हाथ विस्फोट में उठ गया है। घटना के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए मीरगंज नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे बाहर के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि 12 साल पूर्व युवक के चाचा की मौत भी बम बनाते समय विस्फोट हो जाने के कारण हुई थी। बम बनाते समय विस्फोट होने से युवक के घायल होने की सूचना स्थानीय चौकीदार ने थाना को दे दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा कि मामले की छानबीन की गई है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि पटाखा छोड़ते समय युवक घायल हुआ है।