Bihar Local News Provider

उचकागांव: बेटे के बाद मुखिया की भी हुई मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मंगलवार की देर शाम हुई फायरिंग की घटना में घायल हुए मुखिया महातम चौधरी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. कल अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर के मुखिया के परिवार के चार लोगों को गोली मार दी थी. इस घटना में मुखिया के बेटे की कल ही मौत हो गई थी जबकि मुखिया ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
गोलीबारी में घायल हुए मुखिया के बेटे और पत्नी की हालत अभी भी गंभीर है. मंगलवार को गोपालगंज के उचकागांव के पीडरा में अपराधियों ने घर मे घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इधर मामले में पुलिस ने मरने से पूर्व मुखिया के दिए गए बयान के आधार पर बलेसरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुरेश चौधरी व पूर्व मुखिया सुशीला देवी के पुत्र बबलू दुबे को नामजद किया है।मुखिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने बबलू दुबे को गिरफ़्तार कर लिया है.
उसे पुलिस की स्पेशल टीम ने थावे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वो हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. हथुआ एसडीओ इम्तेयाज अहमद ने बताया कि फरार पैक्स अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी गोपालगंज के एसपी राशिद जमा ने दी.