Bihar Local News Provider

उचकागांव: कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी गई थी पांच लाख रंगदारी

उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव के समीप गंडक नहर का ढलाई कार्य करा रही कंपनी के मैनेजर से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। लेकिन रंगदारी मांगने को कंपनी के मैनेजर ने हल्के से लिया। इसी बीच रंगदारी नहीं मिलने पर गुरुवार को अपराधियों ने काम कर रहे मजदूरों पर फायरिंग करते हुए बम विस्फोट कर दिया था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना को लेकर कंपनी के मैनेजर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय कुमार ने खुलासा किया है कि अपराधियों ने 15 दिन पूर्व बंद लिफाफा में पत्र भेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांगी थी। लेकिन इसे हल्के से लेते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दिया। इसी बीच गुरुवार को दो बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों पर बमबारी और फायरिंग कर दिया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। मजदूरों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर में दहशत व्याप्त है। शुक्रवार की सुबह प्रभार ग्रहण करने के बाद नए थानाध्यक्ष किरण शंकर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल किया। उन्होंने कहा कि अगर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रंगदारी मांगने की जानकारी दी होती तो अपराधी पहले की गिरफ्तार हो चुके होते। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। बम विस्फोट तथा फायरिंग के बाद पुलिस निर्माण स्थल के पास कैंप कर रही है।