Bihar Local News Provider

उचकागांव: बांस के सटरिग पर चढ़ कर काम कर रहा मजदूर गिरा, मौत

उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय के टोला में एक तीन मंजिला छत पर एलबेस्टर लगाने के लिए बांस के सटरिग पर चढ़ कर काम कर रहा एक मजदूर अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां मजदूर की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि वृंदावन सदासी राय के टोला गांव निवासी ललन सिंह के तीन मंजिल भवन की छत पर एलबेस्टर लगाया जा रहा था। जिसके लिए बांस की सटरिग बांधी गई थी। इस सटरिग पर चढ़ कर अन्य मजदूरों के साथ इसी गांव के निवासी फुलेना महतो के पुत्र 40 वर्षीय जंगबहादुर महतो काम कर रहे थे। तभी अचानक ये सटरिग से नीचे गिर गए। जिससे ये गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। इस हादसे के बाद ग्रामीण मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां इनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मजूदर जंग बहादुर की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंच गए। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने मजदूर के पांच पुत्र नंदलाल, हंश लाल, भट्टू, पेटनु, भौंरा तथा तीन पुत्री सरस्वती, पुतुल और आशा कुमारी हैं। जिनमे पुत्र नंदलाल और पुत्री सरस्वती की शादी हो चुकी है। मजदूर की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। अपने पति की मौत से कलावती देवी बेसुध हो गई हैं। परिजनों के चीत्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।