Bihar Local News Provider

उचकागांव : बस व बाइक की टक्कर में कमला राय कॉलेज के लिपिक की मौत

उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय गांव के समीप एनएच 85 पर एक बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार शहर के कमला राय कॉलेज में लिपिक के पद पर काम करते थे। ये सोमवार की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लिपिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि शहर के हजियापुर गांव निवासी राधेश्याम पाण्डेय शहर के कमला राय कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह ये बाइक से हथुआ की तरफ जा रहे थे। अभी ये उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन सदासी राय गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी मीरगंज की तरफ से बच्चों को लेकर आ रही डीएवी पब्लिक स्कूल थावे की बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार राधेश्याम पाण्डेय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद चालक बस सहित फरार हो गया। इस संबंध में पूछे जाने पर उचकागांव थानाघ्यक्ष किरण शंकर ने बताया कि बस की पहचान कर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर से उसे जब्त कर लिया गया है। बस चालक महावत कुमार की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने लिपिक के एक पुत्र व एक पुत्री है। दोनों देहरादून में पढ़ते हैं। इनके बड़े भाई हरेराम पाण्डेय गोपेश्वर कॉलेज हथुआ में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं।
किसी बात को लेकर काफी परेशान थे लिपिक:
शहर के कमला राय कॉलेज के लिपिक हजियापुर गांव निवासी राधेश्याम पाण्डेय किसी बात को लेकर काफी परेशान चल रहे थे। हजियापुर के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह लिपिक राधेश्याम पाण्डेय काफी उदास व परेशान दिख रहे थे। कुछ लोगों से बातचीत करने के दौरान वे रो भी पड़े। इसके बाद बाइक से वे हथुआ की तरफ निकल गए। हजियापुर मोड़ पर उन्हें देखकर कुछ लोगों ने उन्हें रोकने के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन वे रुके नहीं। उनके जाने के एक घंटे बाद ग्रामीणों को हादसे में उनकी मौत होने की जानकारी मिली। लिपिक की मौत से हजियापुर गांव का माहौल गमगीन हो गया है।