Bihar Local News Provider

उचकागांव: मजदूरों पर फायरिंग, बमबाजी

थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव के समीप गंडक नहर का पीसीसी ढलाई का काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों पर दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जिससे काम कर रहे मजदूरों में दहशत फैल गया। मजदूर काम छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान अपराधी भी बम विस्फोट करते हुए फरार हो गए। फायरिंग तथा बम विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से पुलिस ने दो जिंदा बम, एक कारतूस तथा तीन खोखा बरामद किया है। पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि बालाहाता में कमला देवी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर नहर का पीसीसी ढलाई का काम कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद युवकों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर को अपने पास बुलाया। इसी दौरान युवक अपने पास रखे हथियार को निकालने लगे। जिसे देखकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर तथा मजदूर भागने लगे। जिसे देखकर अपराधियों ने फायरिंग करते हुए भाग रहे मजदूरों पर बम फेंक कर अपराधी नहर की पटरी पकड़ कर फरार हो गए। बम तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ। लेकिन तक तक मजदूर दूर निकल चुके थे। फायरिंग व बम विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। बालाहाता और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ इंस्पेक्टर सतीश कुमार हिमांशु, पुलिस पदाधिकारी हरेंद्र पाण्डेय, गुलाम अहमद मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस, पिस्तौल का तीन खोखा तथा नहर के पटरी के बगल के गेहूं के खेत से दो जिंदा बम बरामद किया है। बम को पुलिस ने पानी में डालकर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस की पहल पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फिर से काम शुरू कर दिया।