Bihar Local News Provider

उचकागांव: डीएम के निर्देश पर हटाया गया अतिक्रमण, तनाव

उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया बुनियादी विद्यालय के समीप स्थित एक घर के सामने जबरन किए गए अतिक्रमण को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने जेसीबी लगाकर हटा दिया। इस बीच अतिक्रमण हटाने से गांव में तनाव की स्थित बन गई है। पीड़ित परिवार के सदस्य दबंगों के भय से घर छोड़ कर दूसरी जगह चले गए हैं।
बताया जाता है कि सिसवनिया गांव व्यास यादव कोलकाता में रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी कुंती देवी अपने बच्चों के साथ घर पर रहती हैं। इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों लोगों ने उनके घर के सामने सड़क की जमीन पर ईट की दीवार और करकट रखकर अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित कर दिया। इसको लेकर महिला ने कई बार स्थानीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर के न्यायालय में गुहार लगाई। सभी पक्षों को सुनने के बाद डीएम ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। सोमवार को सीओ रामवचन राम के नेतृत्व में पुलिस ने जेसीबी बुलाकर अतिक्रमण को हटा दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। दबंगों के डर से पीड़ित महिला घर छोड़कर कहीं और चली गई है।