Bihar Local News Provider

उचकागांव: तीन घरों पर गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आए आठ लोग

उचकागांव प्रखंड के साखे खास पंचायत के गुरमा बिन टोली पूरब मोहल्ला में गुरुवार की रात बूंदा-बांदी के बीच अचानक तीन घरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे एक घर के आंगन में लगे ताड़ के एक पेड़ में आग लग गई तथा एक घर के छत पर लगा करकट तथा बिजली के तार, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। ठनका गिरने से आठ लोगों में शारीरिक समस्या उत्पन्न हो गईं। इन लोगों का सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।
बताया जाता है कि गुरमा बिन टोली पूरब मुहल्ला निवासी नंदलाल प्रसाद, दुलारचंद प्रसाद तथा चनासी प्रसाद के घर के सदस्य गुरुवार की रात अपने-अपने घर में सो रहे थे। आकाश में बादल गरज रहे थे तथा बूंदा-बूंदी हो रही थी। इसी बीच अचानक नंदलाल प्रसाद के घर के आंगन में लगे पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ में आग लग गई। ठनका गिरने से नंदलाल प्रसाद के घर के एक कमरे का करकट क्षतिग्रस्त हो गया है। दुलार प्रसाद घर के बिजली के बोर्ड में लगे मोबाइल और चार्जर जल गया। ठनका की चपेट में आने से नंदलाल प्रसाद की पत्नी प्रेमिया देवी, इनकी पुत्री माधुरी कुमारी, पूजा कुमारी, भगेलू बीन की पत्नी लछिया देवी, दुलार प्रसाद की पत्नी नेमी देवी,राजू प्रसाद की पत्नी शांति देवी,अजय प्रसाद की पत्नी धनावती देवी और चनासी प्रसाद की पत्नी लक्ष्मीना देवी के शरीर में झनझनाहट, कान से कम सुनाई देना, सिर दर्द, कमर दर्द जैसी शारीरिक समस्याएं उत्पन्न हो गईं। इन सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ रामबचन राम ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से हुई क्षतिपूर्ति का आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है।