Bihar Local News Provider

थावे के कबिलासपुर नहर में नहाने के दौरान युवक हुआ लापता

स्थानीय थाने के कबिलासपुर नहर में नहाने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही थावे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर नहर में युवक की खोजबीन शुरू कर दी। परिजन किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त कर शोकाकुल हैं। पानी में डूबा युवक नगर थाने के बैरम इंदरवा गांव के अमरूल मियां का 19 वर्षीय पुत्र नजरूल मियां बताया गया है। बताया जा रहा है कि वह अपनी अम्मी के साथ गोपालगंज राजेन्द्र नगर बस स्टैंड के पीछे खरीदे गए मकान में कई वर्षों से रहता था। जहां रहकर वह इंटर में पढ़ता था। मुहर्रम को लेकर सोमवार को अपने घर न जाकर युवक अपनी अम्मी के साथ ननिहाल थावे थाने के मीरअलीपुर में अपने मामा आलम गिर मियां के घर आया था। मंगलवार को मुहर्रम की ताजिया के जुलूस में शामिल होकर वह कबिलासपुर बाजार गया। जहां से जुलूस में से लौटने के दौरान अपने चार साथियों के साथ कबिलासपुर नहर में नहाने के लिए नहर पर बने पुल से छलांग लगाई। उसके बाद वह बहता हुआ पानी में डूबकर लापता हो गया। उसके साथ नहा रहे अन्य साथी चिल्लाने लगे। हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। साथ ही इसकी सूचना थावे पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नहर में डूबे युवक की खोजबीन शुरू कराई। युवक के तीन भाई व दो बहनें हैं। जबकि वह भाईयों में तीसरा है। वहीं उसके पिता पहले विदेश में रहते थे। लेकिन अब घर पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि नहर में जाल डालकर जाफर टोला गांव के सामने तक उसकी तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराब नहीं मिला। इसके लिए गोताखोरों को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया। जो देर शाम आकर नहर में डूबे युवक की तलाशी में जुट गए हैं।