Bihar Local News Provider

थावे: अब आसान होगा थावे से आनंद बिहार तक का सफर

अब थावे जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर आसान होगा। थावे रुट पर छपरा-आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी मिल गई है। ग्रीष्म काल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रुट पर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की पहल की है। आगामी तीन अप्रैल से छपरा-आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। रेल विभाग ने पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन होते हुए 05115 अप और 05116 डाउन छपरा-आनन्द बिहार टर्मिनल वाया गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन को 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है। रेल सूचना पदाधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 05115 छपरा-आनन्द बिहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 व 26 जून को छपरा से चलाई जाएगी।
जबकि गाड़ी संख्या 05116 आनन्द बिहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार 04, 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20 व 27 जून को आनन्द बिहार टर्मिनल से चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 05115 छपरा-आनन्द बिहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर सिवान से 17.20 बजे, थावे से 18.17 बजे, तमकुही रोड से 18.57 बजे, पड़रौना से 19.36 बजे, कप्तानगंज से 20.10 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, खलीलाबाद 22.02 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 02.45 बजे, बरेली से 06.54 बजे, मुरादाबाद से 09.15 बजे छूटकर आनन्द बिहार टर्मिनल 12.20 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05116 आनन्द बिहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी आनन्द बिहार टर्मिनल से 14.20 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, बरेली से 18.52 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.15 बजे, गोण्डा से 02.40 बजे, बस्ती से 03.45 बजे, खलीलाबाद से 04.12 बजे, गोरखपुरसे 05.20 बजे, कप्तानगंज से 06.02 बजे, पड़रौना से 06.40, तमकुही रोडसे 07.12 बजे, थावे से 07.54 बजे , सिवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा से 10.00 पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस विशेष ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *