Bihar Local News Provider

थावे: कई कांड में वांटेड कौसर अली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई लूटकांड में वांटेड कौशर अली वाहन चेकिंग के दौरान थावे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इसे एक पिस्तौल, दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि थावे थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मंगलवार की देर शाम पुलिस के साथ गश्ती पर निकले थे। इस दौरान उन्हें एक मुखबीर ने सूचना दिया कि कई लूटकांड का नामजद अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफी गांव निवासी कौशर अली उर्फ सोनू अरना बाजार से थावे की तरफ बाइक से जा रहा है। मुखबीर से मिली इस सूचना पर पुलिस थावे बाजार पहुंच कर वाहन चे¨कग अभियान चलाने लगी। इस दौरान उधर से गुजर रहा बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर बाइक पीछे घुमा कर भागने लगा। लेकिन तभी भागने के चक्कर में बाइक पलट गई। बताया जाता है कि बाइक पलटने के बाद युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़ा गए युवक की पहचान पुलिस ने इंदरवा रफी टोला निवासी कई लूटकांड में वांटेड कौशर अली उर्फ सोनी के रूप में किया। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो कारतूस तथा चोरी की एक बाइक बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किया गया कौशर अली पर कुचायकोट थाना के रोड़ राबरी, नगर थाना में आ‌र्म्स एक्ट तथा उचकागांव थाना में भी कई मामले दर्ज है। यह कई कांडों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।