Bihar Local News Provider

थावे- तार टूटने से लगी आग में दो झोपड़ियां जलकर राख

थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव में शार्ट सर्किट के कारण तार टूट कर गिरने से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बगल में स्थित एक अन्य झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में खड़ी की गई एक बाइक, एक साइकिल, अनाज सहित उसमें रखे गए सभी सामान जल गए। आग की चपेट में आने से एक गाय भी झुलस गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है।
बताया जाता है कि गवंदरी गांव निवासी सुल्तान आलम के घर के सामने से होकर विद्युत तार गुजर रहा है। रविवार को तेज पछुआ हवा के कारण तार आपस में टकरा गए तथा शार्ट सर्किट से तार टूट कर सुल्तान आलम के घर के बाहर स्थित उनकी झोपड़ी पर गिरने से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पड़ोसी वसीउल्लाह की झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी में खड़ी की गई सुल्तान आलम की एक बाइक तथा एक साइकिल भी जल गई। ग्रामीणों का कहना कि झूल रहे बिजली के तार के टूटने से आए दिन हादसा हो रहा है।