Bihar Local News Provider

थावे : सिवान-थावे-गोरखपुर रेलखंड पर विद्युत ट्रेन का परिचालन शुरू

बुधवार को सिवान-थावे-गोरखपुर रेलखड़ पर विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। इस रेलखंड पर विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद अब थावे-छपरा रेलखंड पर भी मार्च महीने से विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस संबंध में थावे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिवान-थावे- गोरखपुर रेलखंड पर बुधवार को सबसे पहली सवारी गाड़ी संख्या 55107 सिवान- थावे का परिचालन विद्युत इंजन से हुआ। उसके बाद से सवारी गाड़ी संख्या 55068 गोरखपुर-सिवान का विद्युत इंजन के साथ थावे जंक्शन पहुंची। उन्होंने बताया कि सिवान-थावे-गोरखपुर रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन अब विद्युत इंजन से किया जाएगा। वहीं थावे- छपरा रेलखंड मार्च महीना से विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इधर सिवान-थावे-गोरखपुर रेलखंड पर विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से लोगों में खुशी व्याप्त हो गई है। कन्हैया खरवार, चंद्रमा पंडित, डॉ. यासीन, तारकेश्वर श्रीवास्तव, रामप्रवेश शर्मा, रमेश राम, नुरुल हसन, नित्यानंद उपाध्याय, अली असगर खान आदि का कहना था कि विद्युत ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जाने से अब कम समय में यात्रा पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही सिवान-थावे- गोरखपुर रेलखंड पर लंबी दूरी की विद्युत ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। जिससे दिल्ली, कोलकाता, मुबई सहित अन्य महानगरों में जाने के लिए जिले के निवासियों को ट्रेन पकड़ने के लिए सिवान या गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा।