Bihar Local News Provider

थावे: ग्रील काट कर चोरी कर रहा युवक रंगेहाथ गिरफ्तार

आए दिन दुकानों में चोरी कर व्यवसायियों की नींद उड़ाने वाला शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गुरुवार की रात थावे बाजार में स्थित फिनो बैंक में चोरी करने के बाद एक युवक एआर इंटरप्राइजेज वेस्टर्न यूनियन का ग्रील काट कर कर चोरी कर रहा था। इस दौरान शौच के लिए अपने कमरे से निकले किराएदार की नजर कटे गए ग्रील पर पड़ गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल ने प्रतिष्ठान में जाकर जांच किया तो एक युवक मेज के नीचे छिपा मिला। पुलिस ने उसे युवक को चोरी के सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक चोरी के कई मामलों में संलिप्त बताया जाता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि थावे बाजार में बस स्टैंड के समीप भोला मार्केट के पीछे लगे लोहे का ग्रील काटने के बाद एक युवक ने फिना बैंक में की शाखा का ताला तोड़ कर लैपटाप सहित अन्य सामान चुरा लिया। यहां चोरी करने के बाद युवक मार्केट में स्थित एआर इंटरप्राइजेज वेस्टर्न यूनियन का शटर का ताला काट कर उसमें प्रवेश कर गया। बताया जाता है कि इस बीच इस मार्केट में किराए पर कमरा लेकर रह रहे बेदुटोला निवासी रघुनाथ उपाध्याय के पुत्र दुकानदार रत्नेश उपाध्याय शौच के लिए बाहर निकलने लगे तो बाहर से दरवाजा बंद पाया। उन्होंने फोन कर पड़ोसी से अपना दरवाजा खुलवाया । दरवाजा खुलने पर वे बाहर निकले तो देखा कि फिनो बैंक और वेस्टर्न यूनियन की शाखा का शटर उठा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने मकान मालिक का दिया। शटर उठा होने की जानकारी होने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गश्ती पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिनो बैंक शाखा का लैपटॉप टूटे ग्रिल के पास रखा पाया। थानाध्यक्ष ने शटर उठवाया तो सब कुछ सामान्य था। लेकिन इसी दौरान दुकान मालिक की नजर मेज के नीचे छिपे एक युवक पर पड़ी। पुलिस ने युवक को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया युवक सासामुसा बाजार निवासी बबलु प्रसाद का पुत्र मन्नु कुमार बताया जाता है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:
गिरफ्तार किया गया युवक दिन में रेकी करता था तथा रात में चिन्हित दुकानों में चोरी करता था। चोरी करने के बाद यह गोरखपुर भाग जाता था। पैसा खत्म होने के बाद फिर यह चोरी करने थावे बाजार आ जाता था। थावे बाजार में कई दुकानों में हुई चोरी में इसकी संलिप्ता रही है।
महेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष थावे