Bihar Local News Provider

थावे : लूटकांड में स्कार्पियो मालिक गिरफ्तार, 50 हजार रुपया बरामद

स्कार्पियो से पटना रहे एक ग्रामीण व उनके पुत्र पर थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर उपरछंटा गांव के समीप हमला कर तीन लाख रुपया लूट लिए जाने के मामले में पुलिस ने स्कार्पियो मालिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 50 हजार रुपया भी बरामद कर लिया है। आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लूटाकांड में स्कार्पियो मालिक को लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव निवासी महाशय राम अपने पुत्र मंगेश कृपलानी के साथ किराए पर स्कार्पियो लेकर एक केस की पैरवी करने हाईकोर्ट पटना जा रहे थे। अभी ये लोग थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर उपरछंटा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने स्कार्पियो को रोक लिया तथा धारदार हथियार से महाशय राम तथा इनके पुत्र मंगेश कृपलानी पर हमला कर उन्हें घायल करने के बाद इनके पास मौजूद तीन लाख रुपया लूट कर बदमाश फरार हो गए थे। इस घटना के बाद लूट के शिकार बने ग्रामीण ने इसकी सूचना थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विशाल आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने छापेमारी कर थावे थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी स्कार्पियो मालिक सुजीत राम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित के पास से लूटी गई रकम में से 50 हजार रुपया बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस लूटकांड में थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवां गांव निवासी मतिश पासवान तथा थाना क्षेत्र के गौसिया डुमरिया गांव निवासी अमित तिवारी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।