Bihar Local News Provider

थावे : नौ महीने से बंद है रेलवे स्टेशन से यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की बस सेवा

जिला मुख्यालय सहित थावे रेलवे स्टेशन पर मध्य रात में ट्रेनों से उतरने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए करीब एक साल पहले शुरू की गई बस सेवा पिछले नौ माह से बंद है। 23 फरवरी 2019 को इस सेवा की शुरूआत थावे जंक्शन से जिले के तत्कालीन एसपी रशीद जमां ने हरी झंडी दिखाकर की थी।
[the_ad id=”11213″]
दो माह तक यह सेवा थावे व गोपालगंज स्टेशनों पर जारी रही। इस सेवा के कारण यात्री बेफिक्र होकर पुलिस सुरक्षा के बीच अपने गंतव्य तक जाते थे। पुलिस की गश्ती भी हो जाया करती थी। लेकिन दो माह बाद अचानक इस सेवा को बंद कर दिया गया। इस सेवा के तहत रात में उतरने वाले वृद्ध, महिलाओं व बच्चों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश जोनल आईजी ने दिया था। पुलिस बस सेवा में एक पुलिस पदाधिकारी समेत दो जवानों की तैनाती की गई थी। जो पहले यात्रियों को सीट पर बैठाते, फिर उन्हें शहर में उनके गंतव्य या उसके नजदीक तक पहुंचाया करते थे। लेकिन डीजल की कमी,ड्राइवर का अभाव व अन्य संसाधनों के अभाव में बस सेवा को बंद कर दिया गया।