Bihar Local News Provider

अल्टीमेट के बाद थावे बाजार में प्रारंभ हुआ सड़क निर्माण

सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के हंगामा व प्रदर्शन तथा स्थानीय पुलिस की ओर से 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। ठेकेदार ने बरसात का मौसम होने के कारण सड़क निर्माण प्रारंभ होने में विलंब की बात कही है। सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से थावे बाजार के व्यवसायियों में खुशी का माहौल दिखा।
जानकारी के अनुसार थावे बाजार के मुख्य मार्ग का निर्माण नहीं होने पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में उग्र ग्रामीणों और व्यवसायी सड़क पर उतर गए तथा एनएच 85 को थावे बस स्टैंड के समीप जाम कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सांसद व विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी। सड़क जाम हटाने पहुंची थावे थाने की पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को चौबीस घंटे के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन देते हुए कार्य प्रारंभ नहीं होने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही थी। पुलिस के अल्टीमेटम के बाद मंगलवार को अचानक थावे बाजार के मुख्य पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। ज्ञातव्य है कि गत नौ मार्च को ही स्थनीय विधायक सुबास सिंह ने इस सड़क का शिलान्यास किया था। मंगलवार को निर्माण प्रारंभ करने वाले ठेकेदार राजेश तिवारी ने बताया कि बरसात के कारण सड़क निर्माण कार्य देरी हुई थी। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।