Bihar Local News Provider

थावे: जेल में कैदी ने गला रेत कर की सुसाइड की कोशिश, PMCH रेफर, पत्नी की हत्या में बंद था चनावे जेल में

चनावे मंडल कारा में शुक्रवार को एक विचाराधीन कैदी ने बाथरूम में अपना गला रेतकर सुसाइड करने की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल कैदी को जेल प्रशासन ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया है. उधर, जेल में कैदी के सुसाइड की कोशिश करने की सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गयी. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने घटना की अधिकारिक पुष्टि की है.
घायल कैदी भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव निवासी राजेंद्र पटेल का 30 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पटेल है. जेल सूत्रों के मुताबिक, सुरेंद्र प्रसाद पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था. शुक्रवार की दोपहर कैदी वार्ड के बाथरूम में सुरेंद्र पटेल लोहे की डस्टबीन के टीन से गला रेतकर सुसाइड करने की कोशिश की. इस बीच, मौजूद अन्य कैदियों ने उसे देखकर शोर मचायी. जेल प्रशासन को जैसे ही इसकी सूचना मिली, गंभीर रूप से घायल कैदी को जेल के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दी गयी है.
सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि शरीर से अधिक खून गिरने के कारण हालत गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. शाम तक कैदी के परिजन अस्पताल में नहीं पहुंच सके थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पत्नी की हत्या कर गया था जेल 
भोरे थाना क्षेत्र के दुबवलिया गांव में पिछले साल 16 नवंबर को आपसी विवाद में सुरेंद्र पटेल ने अपनी पत्नी शिल्पी देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. कटेया थाने के पकहां गांव के व्यास पटेल की पुत्री शिल्पी देवी की हत्या में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित सुरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.