Bihar Local News Provider

थावे: जल शत्रुओं से मुक्त कराए जाएंगे पोखर व तालाब: मंगल पांडेय

जिले के कई पोखर व तालाब सहित अन्य जल स्त्रोतों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इन जल शत्रुओं सह अतिक्रमणकारियों से पोखर व तालाब मुक्त कराए जाएंगे। इसके बाद जल शक्ति अभियान के तहत वाटर रिचार्ज के लिए इनका जीर्णोंद्धार किया जाएगा। यह बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहीं। वे थावे प्रखंड की विदेशी टोला पंचायत में आयोजित जल कचहरी को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने बताया कि बिहार के तीस प्रखंडों के भू-जल स्तर नीचे चला गया है। जिसमें गोपालगंज जिले के तीन प्रखंड थावे, उचकागांव व विजयीपुर शामिल हैं। जिले में सभी तालाब, पोखरा, पाइन व गड्ढे आदि को जल कचहरी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जो व्यक्ति स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेंगे, उन्हें ग्राम कचहरी की तरफ से फूल का माला पहनाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं जो व्यक्ति अतिक्रमण नहीं हटाएंगे,उनके ऊपर सीओ के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि आनेवाली पीढ़ी को पेयजल व खेतों की सिचाई के लिए पानी की कमी न हो, इसके लिए आपलोग तालाब से अतिक्रमण हटा लीजिए। जिससे धरती व पर्यावरण सुरक्षित रहे सके। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार जल व हरियाली दोनों कार्यक्रम चला रही है, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। जिसमें गर्भवती महिलाएं भी एक-एक पौधे लगाएंगी।