Bihar Local News Provider

थावे: अधेड़ की पीट कर हत्या, चौकीदार सहित पांच पर प्राथमिकी

थावे थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव में महज तीन धुर जमीन के विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर परिजनों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें स्थानीय चौकीदार सहित पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। घटना के बाद चौकीदार तथा उसके परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं।
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव निवासी मुन्ना मांझी का इसी गांव के चौकीदार जंग बहादुर उर्फ जसवीर पासवान से महज तीन धुर जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी जमीन संबंधी विवाद को लेकर चौकीदार जंगबहादुर पासवान व उनके परिवार के सदस्यों ने पड़ोसी मुन्ना मांझी पर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घायल अवस्था में मुन्ना मांझी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में मुन्ना मांझी की सदर अस्पताल में मौत हो गई। मुन्ना मांझी की मौत के बाद परिवार के सदस्यों के बयान पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें चौकीदार जंगबहादूर उर्फ जसवीर पासवान, उनकी पत्नी गिरीजा देवी, चौकीदार के पिता सिगासन मांझी, व उनके दो पुत्रों को नामजद आरोपित बनाया गया है। घटना के बाद मृत मुन्ना मांझी के पुत्र रामाशंकर मांझी ने स्थानीय पुलिस को चौकीदार व उनके परिवार के लोगों को बचान का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जान बूझकर चौकीदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर घटना के बाद चौकीदर व उनके परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर थावे थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस कांड में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।