Bihar Local News Provider

थावे: रेलवे अंडरपास में पानी भरने से आवागमन बाधित, प्रदर्शन

थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर नरकटिया रेलवे हाल्ट के समीप बने रेलवे अंडरपास में पहली ही बरसात में पानी भर जाने से प्रखंड क्षेत्र से नरकटिया होते हुए बंजारी व जिला मुख्यालय जाने से आवागमन अचानक बंद हो गया। आवागमन बंद होने के बाद आक्रोशित हुए नरकटिया गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेलवे अंडरपास बनने के पहले लोग आराम से रेलवे लाइन को पार कर अपने गंतव्य स्थान के लिए चले जाते थे। लेकिन रेलवे की ओर से गांव से होकर जिला मुख्यालय की तरफ जाने वाले पथ पर नरकटीया हाल्ट स्टेशन के समीप अंडरपास बनवा दिया गया है। इस अंडरपास में शनिवार को हुई जोरदार बारिश के बाद पानी भर गया। ऐसे में बारिश के बाद इस पथ पर आवगामन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहली ही बारिश के बाद अंडरपास में तीन फीट तक पानी भर गया है। जिसके कारण लोगों को पैदल निकल पाना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेल विभाग ने इस अंडरपास के निर्माण के पूर्व वहां की स्थिति के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं की। प्रदर्शन में शामिल दहीभाता पंचायत के सरपंच राजनारायण सिंह, हेमनारायण सिंह, मारकंडेय सिंह, सफीउद्दीन आलम, बसरे आलम, केशव सिंह, रमतुला मियां, चांद अली आदि ग्रामीणों का आरोप था कि यदि रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं किया तो वे बाध्य होकर बड़ा आंदोलन प्रारंभ करने को विवश होंगे।