Bihar Local News Provider

अब थावे बाजार की मुख्य सड़क का होगा कायाकल्प

थावे बाजार की मुख्य सड़क पर बह रहे पानी से होकर अब लोगों को आना जाना नहीं पड़ेगा। अब इस सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। सड़क का जीर्णोद्धार करने के साथ ही जलनिकासी के लिए दोनों तरफ नाली का निर्माण भी किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद अब इस सड़क की दशा सुधारने की कवायद शुरू हो गई है।
थावे बाजार की मुख्य सड़क की दशा पिछले कई साल से बदहाल बनी हुई है। थावे रेलवे ओवरब्रिज से लेकर थावे बस स्टैंड तक सड़क पर साल भर जलजमाव रहता है। बारिश होने पर यह सड़क नहर में तब्दील हो जाती है। इस सड़क की दशा सुधारने के लिए बाजारवासियों ने कई बार आंदोलन किया। सड़क पर धान रोपकर भी अपना विरोध दर्ज कराया। हर बार सड़क की दशा सुधारने का आश्वासन मिला। लेकिन इस सड़क की दशा ठीक करने की पहल नहीं की गई। लेकिन अब इस सड़क का कायाकल्प करने की कवायद शुरू हो गई है। विधायक सुभाष सिंह की पहल पर पथ निर्माण विभाग ने इस सड़क का जीर्णोद्धार करने की स्वीकृति दे दी है। डेढ़ करोड़ की लागत से इस सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज से लेकर बस स्टैंड तक इस सड़क का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए सड़क के दोनों किनारे नाली का निर्माण भी किया जाएगा। विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस सड़क का जीर्णोद्धार करने की कवायद शुरू हो गई है।
इसी सड़क से होकर थावे मंदिर जाते हैं श्रद्धालु:
ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में साल भर दूर दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन से थावे जंक्शन पहुंचने के बाद थावे बाजार की मुख्य सड़क से होकर दुर्गा मंदिर पहुंचते हैं। रेलवे ओवरब्रिज से बस स्टैंड तक सड़क पर जलजमाव के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस सड़क के जीर्णोद्धार के साथ ही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी थावे दुर्गा मंदिर आने जाने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
“थावे बाजार की मुख्य सड़क की दशा काफी खराब है। इस सड़क पर साल भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इस सड़क की दशा ठीक कराने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था। अब सरकार ने इस सड़क का जीर्णोद्धार करने तथा जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण करने की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही सड़क का जीर्णोद्धार करने का कार्य शुरू हो जाएगा।”
सुभाष सिंह, विधायक गोपालगंज विधानसभा