Bihar Local News Provider

थावे: तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से युवक की मौत

एनएच 85 पर थावे थाना क्षेत्र के ईटवा पुल के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देखकर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा हाईवे पर प्रदर्शन प्रारंभ कर जाम कर दिया।
बताया जाता है कि सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथौंजी गांव का संदीप कुमार थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के राजेंद्र सह के घर अपने ससुराल आया था। शनिवार की शाम वह अपनी पत्नी पत्नी शांता देवी को मीरगंज किसी काम से लेकर गया था। जहां से वापस ससुराल आकर घूमने टहलने के लिये इंटवा पुल की तरफ पैदल ही गया था। कुछ देर टहलने के बाद वह रात्रि समय पैदल ही अपने ससुराल की तरफ लौट रहा था। इस बीच जैसे ही पुल के आगे पहुंचा मीरगंज के तरफ से तेज गति से आ रहा बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में संदीप कुमार सड़क पर ही गिर गया। इसी बीच पीछे से आए एक अन्य वाहन से उसे रौंद दिया। इस घटना में संदीप कुमार की मौके पर रही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार थावे थाना के लछवार निवासी मिथिलेश चौधरी को आसपास के लोगों ने अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना में संदीप साह की मौत की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तथा शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। सड़क जाम के कारण कुछ ही देर में एनएच 85 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। बाद में थावे अंचलाधिकारी गंगेश झा ने मृत युवक के परिजन को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद हाईवे पर जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन दोबारा प्रारंभ हो सका।