Bihar Local News Provider

थावे: उपद्रवियों द्वारा धार्मिक नारा लगाने का विरोध करने पर तीन छात्रों से मारपीट, सड़क जाम

थावे थाना क्षेत्र के थावे दुर्गा गोलबंर के पास तीन छात्रों को आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना ही जानकारी मिलने पर छात्रों के गांव के युवकों ने मुकेरी टोला के समीप आगजनी कर सिवान-गोपालगंज पथ को जाम कर दिया। दो घंटे तक सड़क जाम करने से वाहनों की कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझा का मामले को शांत करा दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के शहदुलेपुर गांव निवासी जाफरान अख्तर, कामरान अख्तर तथा ओसामा गफूर कानपुर स्थित वादा मदरसा में पढ़ते हैं। ये बकरीद पर्व मनाने अपने घर आ रहे थे। कानपुर से ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन से तीनों छात्र सिवान पहुंचे। वहां से बस पकड़ कर ये गोपालगंज आने लगे। बस थावे दुर्गा मंदिर गोलंबर से बस से उतर कर अपने घर जाने लगे। तभी कुछ युवकों से इनका विवाद हो गया तथा तीनों छात्रों को पीट दिया गया। बाद में इस घटना की जानकारी मिलने पर छात्रों के परिजनों तथा गांव के युवकों ने मुकेरी टोला के समीप सिवान-गोपालगंज पथ को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व युवकों को समझा कर मामले को शांत करा दिया।