Bihar Local News Provider

थावे: न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने रोका निर्माण कार्य

वैसे तो न्यायालय ने शनिवार की दोपहर की धतिवना में चल रहे निर्माण कार्य को रोक लगाने का आदेश दिया था। लेकिन निर्माण का कार्य शनिवार को देर रात तक चला। रविवार की सुबह पुलिस ने निर्माण कार्य को रोक दिया। निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने में ग्रामीणों ने पुलिस पर जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है।
जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व थावे थाना के धतिवना गांव में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल के नींव तो तोड़े जाने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया। इसी बीच धतिवना गांव के जलेश्वर लाल की ओर से न्यायालय में दाखिल वाद की सुनवाई के दौरान मुंसिफ के न्यायालय ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी किया। साथ ही इस आदेश की प्रति पुलिस को देने का आदेश दिया। बावजूद इसके शनिवार को देर रात का विवादित जमीन पर निर्माण का कार्य चलता रहा। रविवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रोक दिया। उधर ग्रामीणों ने थावे थाने की पुलिस पर एक पक्ष को जानबूझकर मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है। लेकिन थावे थाने की पुलिस ने इस बात को सिरे से नकार दिया है। निर्माण पर रोक लगाए जाने के बावजूद गांव में पुलिस लगातार चौथे दिन भी कैंप करती दिखी।
तीन दिन बाद धार्मिक स्थल तोड़ने में एक और प्राथमिकी:
थाना क्षेत्र के धतिवना में निर्माणाधीन धार्मिक स्थल की नींव को तोड़े जाने के बाद दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद मामले में घटना के तीन दिन बाद एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। धतिवना गांव के हाफिज मियां के पुत्र अमीर हुसैन के बयान पर थाने में दर्ज प्राथमिकी में धतिवना गांव के 101 लोगों को आरोपित बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में अमीर हुसैन ने आरोप लगाया कि गत 13 दिसंबर की सुबह करीब आठ बजे गांव के कुछ लोग लाठी, डंडा, फरसा, भाला, तलवार तथा अन्य हथियारलेकर पहुंचे तथा धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मचाने लगे। तोड़फोड़ के बाद हमलावरों ने एक घर में आग लगा दी। इस घटना में दो बाइक, पांच साइकिल जल गई। उन्होंने अपने वे¨ल्डग की दुकान में भी तोड़फोड़ करने तथा एक लाख की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में धतिवना गांव के बैजनाथ भगत, प्रभुनाथ भगत, जयराम भगत, कैलाश पटेल, धनजीत कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सुदीश कुमार, अंगद भगत, सोनु कुमार, बुलेट शर्मा, राजन कुमार, अखिलेश कुमार, डॉ विशुन भगत, राजु भगत, अशोक तेली, राजेश सोनी औऱ महातम भगत सहित 101 लोगों को आरोपित बनाया गया है। ज्ञातव्य है कि इस घटना को लेकर सीओ गंगेश झा ने भी 31 नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
ग्रामीण लगा रहे एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप:
थाना क्षेत्र के धतिवना गांव में दो पक्ष के बीच हुए मारपीट व तोड़फोड़ की घटना के बाद करीब 280 लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए गांव के कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एक पक्ष पर ही कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई की डर से पूरा गांव खाली हो गया है तथा गांव के सभी लोग अपने अपने घर छोड़ कर फरार हो गए हैं।