Bihar Local News Provider

थावे : वाहन चेकिग अभियान में बाइक सहित 13 वाहन जब्त

थावे थाना के सामने एनएच 85 गोपालगंज- सिवान पथ पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने वाहन चेकिग अभियान चलाकर इस पथ से होकर गुजरने वाले वाहनों की जांच पड़ताल किया। इस दौरान नए मोटर एक्ट का पालन नहीं को लेकर चार बाइक, पांच चार पहिया वाहन तथा एक बस सहित 13 वाहन को जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए वाहनों से परिवहन विभाग ने 22 हजार रुपया जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ दिया।
[the_ad id=”10936″]
परिवहन विभाग के निर्देश के आलोक में परिवहन विभाग प्रत्येक शनिवार को विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाता है। विभागीय आदेश के आलोक में इस शनिवार को थोव थाना के सामने एनएच 85 पर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान इस पथ से होकर गुजरने वाले सभी वाहनों को रोक कर उनके कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ड की जांच की गई। जांच के दौरान बिना हेलमेट के पाए जाने पर चार बाइक, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चलाने पर पांच चार पहिया वाहन तथा जरूरी कागजात नहीं होने पर एक बस को जब्त कर लिया गया। हालांकि बाद में जब्त किए गए वाहनों के मालिक से 22 हजार रुपया जुर्माना वसूल कर वाहनों को छोड़ दिया गया। चेकिग अभियान में एमवीआइ विकवेक कुमार तथा पुलिस के जवान भी शामिल रहे।