Bihar Local News Provider

सिधवलिया: पेड़ पर चढ़ कर पत्ता तोड़ रहे युवक की करंट लगने से मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुआर पाण्डेय टोला गांव में बकरी को खिलाने के लिए गूलर के पेड़ पर चढ़ का पत्ता तोड़ रहा एक युवक पेड़ में प्रवाहित करंट के झटके से पेड़ से जमीन पर गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि हलुआर पाण्डेय टोला गांव निवासी दशरथ पड़ित होली के दिन दोपहर बाद अपनी बकरी के लिए चारा के लिए पत्ता लाने के लिए अपने घर से निकले। घर से कुछ दूर जाने के बाद ये एक गूलर के पेड़ पर चढ़ कर बकरी के चारा के लिए पत्ता तोड़ने लगे। इस पेड़ के बीच से होकर बिजली का तार ले जाया गया है। पत्ता तोड़ने के दौरान हवा के झोंके से तार पेड़ की टहनी से सट गया तथा पेड़ में करंट प्रवाहित हो गया। जिससे करंट के झटके से युवक पड़े से जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि काफी देर पर युवक के घर नही लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान गूलर के पेड़ के नीचे उसका शव पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। करंट के शिकार बने युवक के दो पुत्र तथा तीन बेटियां हैं। इस घटना से होली की खुशी गम में बदल गई। परिजनों की चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं।