Bihar Local News Provider

सिधवलिया: एनएच-28 पार करने में नहीं होगी दिक्कत, बनेगा अंडरपास

सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर मोड़ पर एनएच 28 को पार करने वाले वाले वाहन चालकों को दिक्कत का सामना नहीं करने पड़ेगा। ना ही हाईवे पार करते समय हादसे की आशंका रहेगी। महम्मदपुर मोड़ पर एनएच पर फ्लाई ओवर के कारण बाई पास सड़क के अवरुद्ध हो जाने को देते हुए अब यहां अंडर पास पुल बनाया जाएगा। अंडर पास बनाने की स्वीकृति केंद्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्रालय ने पहले की स्वीकृति दे दी थी। अब राशि भी आवंटित हो गई है। राशि आवंटित होने के बाद अब चुनाव के बाद अंडर पास बनाने की दिशा में एनएचआई काम शुरू कर देगा।
जिले से होकर गुजर रही एनएच 28 के किनारे महम्मदपुर मोड़ पर बाई पास सड़क बनाई गई है। इस बाई पास सड़क से डुमरिया-महम्मदपुर-छपरा पथ से होकर गुजरने वाले वाहन गुजरते हैं। लेकिन इधर महम्मदपुर मोड़ पर एनएच 28 पर फ्लाई ओवर का निर्माण हो जाने के कारण महम्मदपुर बाई पास सड़क अवरुद्ध हो गया है। जिससे डुमरिया-छपरा पथ से होकर जाने वाले वाहनों को आवागमन को लेकर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक एनएच को पार कर आगे निकलते हैं। जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। इसके साथ ही बाई पास सड़क अवरुद्ध हो जाने से स्थानीय लोगों तथा आसपास के ग्रामीणों को भी आवागमन को लेकर काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। लेकिन अब आवागमन में हो रही दिक्कत दूर होने वाली है। आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक मिथिलेश तिवारी ने केंद्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिल कर महम्मदपुर मोड़ के समीप अंडर पास बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान उन्होंने आवागमन को लेकर हो रही परेशानी से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया था। ज्ञापन मिलने के बाद केंद्रीय राजमार्ग व भूतल परिवहन मंत्रालय ने महम्मदपुर में एनएच के नीचे से होकर अंडर पास बनाने के लिए स्वीकृति दे दी थी। अब राशि भी आवंटित कर दिया गया है।
चुनाव बाद अब इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।
महम्मदपुर मोड़ से पूरब एनएच 28 के फ्लाई ओवर बनने के कारण डुमरिया-महम्मदपुर सड़क अवरुद्ध हो गया है, जो महम्मदपुर बाई पास सड़क है। जिसे देखते हुए यहां अंडर पास बनाने के लिए केंद्रीय राजमार्ग व भूतल मंत्री से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौंपने के बाद अब अंडर पास बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री ने स्वीकृति दे दी थी। इसको लेकर राशि भी आवंटित कर दी गई है। चुनाव बाद अंडर पास बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
मिथिलेश तिवारी, विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष