Bihar Local News Provider

सिधवलिया: विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पर मुकदमा

महम्मदपुर में तैनात बिजली विभाग के कनीय अभियंता के विरुद्ध मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया। दायर वाद में कनीय अभियंता पर बार-बार की सूचना के बावजूद विद्युत तार की दशा में सुधार नहीं करने तथा इसी कारण हुई दुर्घटना में ट्रक के जलकर क्षतिग्रस्त हो जाने तथा उसमें सवार खलासी की झुलसने से हुई मौत के लिए दोषी बताया गया है।
न्यायालय में दायर वाद में महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मंसुरिया गांव के वकील राय ने आरोप लगाया है कि बांसघाट मंसुरिया में लंबे समय से बिजली का तार काफी नीचे लटका हुआ था। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता से कई बार शिकायत की गई। इसके बाद भी तार की दशा को ठीक नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे अपने ट्रक को खुद ही चलाते हैं तथा उनका पुत्र उसी ट्रक पर खलासी का कार्य करता है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण करंट युक्त तार ट्रक में सट गया। जिसके कारण करंट आने से उनका ट्रक जल कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के समय ट्रक में मौजूद खलासी की झुलसकर मौत हो गई। न्यायालय में इस आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है।