Bihar Local News Provider

सिधवलिया: हाईवे पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक के समीप एनएच 28 पर एक वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद एनएच 28 ढाई घंटे तक जाम रही। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने एनएच पर लगे जाम को हटवाया। हादसे के शिकार बने बाइक सवार सारण जिले के मशरुख के निवासी थे। वे एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सारण जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरियां गांव निवासी स्वर्गीय शिवनाथ सिंह के पुत्र 32 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार सिंह एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में काम करते थे। मंगलवार को दिलीप सिंह बाइक से किसी काम से गोपालगंज जा रहे थे। अभी ये मधुबनी चौक के समीप पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद ढाई घंटे तक एनएच जाम हो गया। जिससे एनएच पर वाहनों की कतारें लग गई। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जाम को हटवाया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।