Bihar Local News Provider

सिधवलिया: दो महिलाओं को मिला एक अकाउंट नंबर, एक ने जमा किए पैसे तो दूसरी ने निकाले

गोपालगंज में बैंक की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. यहां बैंक ने दो महिला ग्राहकों को एक ही अकॉउंट नंबर जारी कर दिया, इसके बाद जो हुआ उसका पता बैंक के लोगों को लगा तो वो भी सकते में आ गए. मामला गोपालगंज से जुड़ा है जहां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महम्मदपुर शाखा में यह मामला सामने आया. बैंक ने एक ही नाम की दो महिला ग्राहकों को अलग-अलग अकाउंट नंबर के स्थान पर एक ही अकाउंट नंबर दे दिया. एक ही अकाउंट नंबर मिलने के बाद जहां पहली महिला अकाउंट में पैसे जमा करती रही तो दूसरी अकाउंट से पैसे निकालती रही.
महम्मदपुर निवासी विद्या प्रसाद की पत्नी शांति देवी का अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खुला था. जानकारी के मुताबिक, उसे अकाउंट नंबर 3642420537 दिया गया. महिला ने अपने खाते में 88 हजार 500 रुपये जमा किये.
एक और महिला अमरपुरा निवासी सोनालाल महतो की पत्नी शांति देवी का अकाउंट भी इसी शाखा में खुला और उसे भी अकाउंट नंबर 3642420537 ही मिला. शांति ने अपने अकाउंट में अचानक रुपये आते देखा तो वो एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने लगी. इस दौरान उसने 28 दिसंबर 2017 को 40 हजार रुपये और 24 अप्रैल 2018 को 48 हजार 500 रुपये की निकासी की.
अपने अकाउंट में जमा पैसे निकलता देख दूसरी कस्टमर ने खाते से रुपये गायब होने की शिकायत बैंक से की. जिसके बाद बैंक की टेक्निकल सेल ने गड़बड़ी पकड़ी और डबल खाता नंबर होने का खुलासा किया. पीड़िता के परिजनों ने कहना है कि छह माह से मुजफ्फरपुर और पटना में चक्कर लगाने के बाद 80% रुपये ही रिकवर हो पाये हैं.
मामले की शिकायत बैंक के वरीय अधिकारियों के पास पहुंचने पर मैनेजर ने आनन-फानन में एक अकाउंट को बंद कर दिया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महम्मदपुर शाखा के मैनेजर ने बताया कि चूक होने के कारण एक ही नंबर दो खाताधारकों को दे दिया गया था. मामला सामने आने पर पैसा रिकवर कराया जा रहा है. एक अकाउंट को तत्काल बंद कर दिया गया है.