Bihar Local News Provider

गोपालगंज: मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने को चलेगा अभियान

आगामी एक सितंबर से मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची में सुधार तथा नाम को हटाने के लिए भी आवेदन दिया जा सकेगा। इस अभियान के बीच में विशेष शिविर का भी आयोजन मतदान केंद्रों पर किया जाएगा।
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक युवा इस अभियान के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान युवा निर्वाचकों के पंजीकरण के साथ ही निर्वाचक सूची में ¨लगानुपात में वृद्धि अर्थात महिला निर्वाचकों का अधिक से अधिक पंजीयन, दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, समाज के उपेक्षित समूह का पंजीकरण हेतु विशेष प्रयास किया जाना है। उन्होंने बताया कि एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक के इस अभियान को लेकर सभी बीएलओ को विशेष तौर पर दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को अपने मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में फार्म छह, सात व आठ तथा मतदाता सूची के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। ताकि लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने या उसमें सुधार के लिए अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़े। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना इस अभियान का लक्ष्य है।