Bihar Local News Provider

सत्ता संग्राम: कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान

रविवार को छठे चरण में गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। मतदान को लेकर शनिवार को कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी 1906 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रविवार को सुबह सात बजे से इन मतदान केंद्रों पर 18,37,243 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शनिवार को कलेक्ट्रेट व थावे में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। सुबह से ही मतदान कर्मियों को बूथ तक भेजे जाने की कवायद प्रारंभ की गई। पूरे दिन यह प्रक्रिया चलती रही। इसके साथ ही पेट्रोलिग पार्टी व उनके साथ तैनात किए गए पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को उनके वाहन के साथ भेजे जाने की प्रक्रिया चलती रही। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर और एसपी राशिद जमा तमाम तैयारियों का जायजा लेते रहे। रविवार की सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। वैसे मतदान केंद्र जहां शाम के छह बजे भी मतदाता पंक्ति में खड़े मिलेंगे, उन्हें भी मतदान करने का मौका दिया जाएगा। सेक्टर, जोन व सुपर जोन में बांटा गया पूरा लोकसभा क्षेत्र शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे सुरक्षित तथा हथुआ को छह सुपर जोन, 42 जोन तथा 194 सेक्टर में बांटा है। चुनाव को देखते हुए सभी सेक्टर दंडाधिकारी को सब जोन दंडाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को पूरी मतदान प्रक्रिया पर सामान्य प्रेक्षक भी पैनी नजर रखेंगे। जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से लेकर जिले के आला अधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे।
थावे में रखा जाएगा पोल्ड ईवीएम व वीपीपैट :
प्रशासनिक स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए थाना स्तर से लेकर अनुमंडल व जिलास्तर पर भी क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट को थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए विधानसभा वार वज्रगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। वज्रगृह की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। सबसे अंदरूनी सुरक्षा घेरा पर केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। मध्य स्तर के घेरा पर बीएमपी तथा बाहरी घेरा की सुरक्षा जिला सशस्त्र पुलिस के हवाले है। इसके साथ ही सीसी कैमरे से भी वज्रगृह की कड़ी निगरानी रखी जाएगी। आदर्श होंगे सभी मतदान केंद्र : प्रशासनिक स्तर पर पहली बार जिले के सभी 1906 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं। बूथ पर मतदाताओं के लिए छाया के इंतजाम से लेकर अन्य तमाम प्रबंध रहेंगे। मतदाताओं को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मटका की व्यवस्था करने को कहा गया है। शत-प्रतिशत मतदान कर बनाए रिकॉर्ड : जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने मतदान की पूर्व संध्या पर बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर से लेकर गांव तक जागरुकता अभियान चलाया गया है। इसका एकमात्र मकसद अधिकाधिक मतदान कराना है। जिलाधिकारी ने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.7 फीसद मतदान हुआ था जबकि 2015 में हुए विस चुनाव में 56.43 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया था। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान के प्रतिशत को आगे ले जाना है। उन्होंने आम मतदाताओं से जहां मतदान की अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास टोला, गली और मोहल्ले के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। लोग भयमुक्त होकर बूथ पर जाकर मतदान करें। डीएम ने आम जनता, राजनीतिक दलों के नेता, प्रत्याशी, उनके एजेंट और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मतदान में सहयोग की अपील की। इसके साथ ही आम जनता से कहा कि जिला प्रशासन उनके साथ है। किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो सूचना दें, हम तुरंत काम करेंगे।
सभी 1906 बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध :
एसपी राशिद जमा ने बताया कि मतदान के दौरान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शातिर अपराधियों, उपद्रवी तत्वों और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अब भी लगातार कार्रवाई जारी है। बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे। वोटरों को धमकाने वालों की खैर नही होगी। एसपी ने बताया कि मतदान के दिन देर शाम ईवीएम जमा करने के चलते यातायात रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत वज्रगृह स्थल के आसपास के यातायात को डायवर्ट किया गया है। एसपी ने कहा कि लोग निर्भिक होकर मतदान करें। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर प्रशासन तत्काल एक्शन लेगा।
इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला :
चुनाव मैदान में डटे कुल 13 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे। जिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें जनता दल यूनाइटेड के डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, राष्ट्रीय जनता दल के सुरेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी के कुणाल किशोर विवेक, शिवसेना के अजय पासवान, जयप्रकाश जनता दल के ओमप्रकाश मांझी, निर्दलीय अनिल कुमार मांझी, उमाशंकर खरवार, गया राम, दिलीप कुमार मांझी, दीनानाथ मांझी, रामकुमार मांझी, सुरेंद्र राम तथा सूरज कुमार शामिल हैं।