Bihar Local News Provider

सत्ता संग्राम: यूपी के सीमावर्ती चेकपोस्ट पर लगे कैमरे, प्रारंभ हुई निगरानी

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश की सीमा पर बनाए गए सभी चेकपोस्ट पर सीसी कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कैमरा लगाए जाने के बाद चेकपोस्ट पर चौबीस घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी, बिहार ने चुनाव के तैयारियों की समीक्षा के दौरान उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे प्रदेश के सभी जिलों में वैसे स्थान जहां चेक बैरियर या चेकपोस्ट स्थापित किया जा रहा है, वहां सीसी कैमरे लगाने का निर्देश दिया था। इन कैमरों के माध्यम से चेकपोस्ट से होकर आने व जाने वाले सभी वाहनों की निगरानी हो सकेगी। मुख्य निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले में यूपी की सीमा पर चिन्हित किए गए स्थानों पर चेकपोस्ट बनाने के साथ ही वहां सीसी कैमरा लगाने की कवायद प्रारंभ की गई। अब कुचायकोट के अलावा कटेया, पंचदेवरी, भोरे तथा विजयीपुर प्रखंड में सीमावर्ती इलाकों में बनाए गए सभी चेकपोस्ट पर सीसी कैमरा लगाकर निगरानी का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
यूपी की सीमा पर यहां बनाए गए हैं चेक प्वाइंट:
उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे जादोपुर थाना क्षेत्र के भसहीं बांध पर, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुटी, मैरवा कर्ण नहर, बरवां वृत तीन मोहानी तथा पकड़ी में, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के हितपट्टी, दानचक सारण तटबंध तथा सल्लेहपुर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह, जीरो आरडी, सुखदेव पट्टी, कोटनरहवां तथा नरहवां शुक्ल, भोरे थाना के पाखोपाली, खोरही बार्डर, बोधिया, मिश्रौली, भोपतपुरा, कावे तथा जगतौली, कटेया थाना के पकहां, रानीपुर, भागीपटी, कोईसा खुर्द व सुखसेनवा तथा विजयीपुर थाना के धुसवा, विशनपुरा, पगरा, दिघवा, बिलरुआ, सुअरहां, चखनी घाट तथा हाहा पुल पर चेक प्वांइट बनाए गए हैं।
यूपी की सीमा पर प्रारंभ हुई नियमित जांच:
छठे चरण के लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही यूपी की सीमा पर पुलिस नियमित जांच की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत सोमवार को पुलिस ने कई स्थानों पर यूपी से बिहार की ओर आने वाले वाहनों की जांच किया।