Bihar Local News Provider

सत्ता संग्राम: प्रशासन ने सौंपी अंतिम रिपोर्ट, महज 55.28 प्रतिशत हुआ मतदान

रविवार की शाम मतदान संपन्न होने के बाद गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 59.70 प्रतिशत मतदान की हवा निकल गई। सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर मतदान के संबंध में चुनाव आयोग को अंतिम रिपोर्ट सौंपी गई। जिसमें जिले का कुल मतदान प्रतिशत मात्र 55.28 प्रतिशत रहा। आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में सबसे अधिक 56.90 प्रतिशत मतदान बरौली विस क्षेत्र में हुआ। जबकि मतदान करने में सबसे पीछे भोरे सुरक्षित विस क्षेत्र के मतदाता रहे।
रविवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदान प्रतिशत को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही। शाम के साढ़े बजे जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी कि जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 59.90 रहा। प्रशासनिक स्तर पर महिला व पुरुष के मतदान का आंकड़ा जारी नहीं किया गया। थावे स्थित वज्रगृह में ईवीएम लाए जाने के बाद सोमवार की सुबह मतदान के आंकड़े को मिलाने का कार्य प्रारंभ किया गया। मिलान के बाद जो आंकड़ा सामने आया उसके अनुसार जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मात्र 55.28 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार की शाम तक प्रशासनिक स्तर पर महिला व पुरुष मतदाताओं के मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी नहीं किया गया।
कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान:
विस क्षेत्र मतदान का प्रतिशत
99 बैकुंठपुर 56.52
100 बरौली 56.90
101 गोपालगंज 54.35
102 कुचायकोट 54.10
103 भोरे सुरक्षित 53.58
104 हथुआ 56.89
कुल 55.28