Bihar Local News Provider

सत्ता संग्राम: सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी मतगणना, तैयारी में जुटा प्रशासन

23 मई को सुबह आठ बजे मतों की गणना का कार्य प्रारंभ होगा। प्रशासनिक स्तर पर मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगणना प्रारंभ होने के एक घंटे के बाद यानि सुबह नौ बजे तक पहला रुझान प्राप्त होने की संभावना है। मतगणना को लेकर प्रत्येक टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। अलावा इसके 91 सुपरवाइजर तथा इतने ही गणना सहायकों की भी तैनाती की जाएगी।
मंगलवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने थावे स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए मतगणना सह वज्रगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के दौरान पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करने का निर्देश दिया है। गणना हॉल के अंदर बगैर परिचय पत्र के किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। गणना कार्य में लगने वाले तमाम कर्मियों को पांच बजे के पूर्व गणना स्थल पर पहुंचेंगे। ताकि पांच बजे गणना कर्मियों का रैंडमाइजेशन करने के बाद उन्हें गणना कार्य में लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने गणना कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया है। साथ ही गणना केंद्र के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा है। ताकि मतगणना के दौरान केंद्र के आसपास भीड़ जमा नहीं हो सके।
84 टेबल पर होगी मतों की गणना:
गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा के लिए कुल 84 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक विस क्षेत्र के लिए कुल 14 टेबल पर मतगणना होगी। अलावा इसके एक-एक टेबल विस क्षेत्र के एआरओ के लिए होगी। प्रत्येक गणना टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर कार्य करेंगे। अलावा इसके सभी टेबल पर गणना सुपरवाइजर तथा गणना सहायक की तैनाती होगी। रिजर्व में भी गणना सुपरवाइजर व गणना सहायकों को रखा गया है। 21 राउंड से आगे तक होगी मतगणना
जिले के छह में से पांच विधानसभा क्षेत्रों में 300 से अधिक मतदान केंद्र हैं। जबकि बरौली में मतदान केंद्र की संख्या 285 है। ऐसे में गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 21 राउंड में बरौली विस क्षेत्र की मतगणना पूरी होगी। जबकि भोरे विस क्षेत्र में बूथ की संख्या 366 होने के कारण यहां मतगणना 27वें राउंड में पूरी होगी।