Bihar Local News Provider

गोपालगंज: चुनाव तक प्रतिदिन थाना में पांच बार हाजिरी लगाएंगे 54 लोग

लोकसभा चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने की संभावना के मद्देनजर चिन्हित किए गए 54 लोग प्रत्येक दिन थाने में हाजिरी देंगे। इन्हें प्रतिदिन में पांच बार थाना पर सदेह उपस्थित होना पड़ेगा। मतदान के दिन वे अपने गृह थाना क्षेत्र में वोट डालने के बाद संबंधित थाना पर पूरे दिन मौजूद रहेंगे। इस आदेश का अनुपालन नहीं कराने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही पुलिस ने पूरे जिले में 166 ऐसे लोगों को चिन्हित किया, जो पूर्व में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे हैं तथा जिनसे चुनाव के दौरान अशांति फैलने की संभावना थी। चिन्हित किए गए लोगों के विरुद्ध संबंधित थाने ने कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा। एसपी ने कुल 166 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को प्रतिवेदन सौंपा। इस प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया। संबंधित पक्ष को सुनने के बाद प्रथम चरण में कुल 54 चिन्हित लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई का आदेश देते हुए जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने उन्हें आदेश का तामिला होने के बाद प्रत्येक दिन थाने में दिन में पांच बार हाजिरी देने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार जिनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है, वे सदेह थाना में उपस्थित रहेंगे। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में मतदान तिथि को छोड़कर अन्य दिन अपने थाना के बदले दूसरे थाना में हाजिरी देने का निर्देश दिया है। इसके लिए बकायदा थाना भी निर्धारित कर दिया गया है।
60 लोगों के विरुद्ध चल रही सुनवाई:
सीसीए के तहत अब भी जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी के न्यायालय में 60 लोगों के विरुद्ध सुनवाई चल रही है। एक-दो दिनों में इनमें से भी कई लोगों के विरुद्ध सीसीए की धारा तीन के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इन्हें देनी होगी प्रत्येक दिन थाने में हाजीरी:
सीसीए के तहत जिन्हें प्रत्येक दिन थाना में हाजिरी देने का आदेश दिया गया है उनमें महम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकडी गांव के त्रिवेणी नट, जीतन नट, जेलर नट तथा चंचल पाण्डेय फुलवरिया थाना क्षेत्र के अली हुसैन उर्फ चोखा, बथुआ बाजार के सोनू आलम, गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के हरेराम यादव, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव के कृपा सिंह उर्फ गुलोनी सिंह, बरौली थाना के सड़ार गांव के विजयमल सिंह, कोटवां गांव के इरशाद आलम, मीरगंज थाना के जिगना गांव के अनूप सिंह, फुलवरिया थाना के कोयलादेवा गांव के जानू कुमार, हथुआ थाना के महैचा गांव के अविनाश कुमार सिंह उर्फ लम्बू, कटेया थाना के पानन महुअवां गांव के प्रेमचंद शर्मा, मीरगंज थाना के ब्रह्मस्थान मीरगंज निवासी विशाल प्रसाद सोनी, भोरे थाना के बिलरुआ गांव के हरेंद्र यादव, विश्वंभरपुर थाना के तिवारी मटिहनिया गांव के बलिस्टर साह, फुलवरिया थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव के मुन्ना कुंवर, कटेया थाना के पानन महुअवां गांव के रमेश मिश्र, भोरे थाना के भोरे गांव के सुनील सिंह, विश्वंभरपुर थाना के दुर्ग मटिहनिया गांव के फारुक अंसारी, जादोपुर थाना के समराही गांव के इंद्रजीत यादव, कटेया थाना के लोहटी गांव के शंभू पाण्डेय, कटेया थाना के भोपतापुर गांव के सुरेंद्र चौधरी उर्फ सुली चौधरी, फुलवरिया थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव के देवेंद्र यादव, विश्वंभरपुर थाना के विनोद मटिहनिया गांव के पप्पू सिंह, बलिवन सागर गांव के शशिकांत शुक्ल, कटेया थाना के टेर खेमराज गांव के राजा चौधरी, भोरे थाना के सुमेरीछापर गांव के सत्येंद्र यादव, कटेया थाना के भगवानपुर गांव के पशुपति सिंह, जादोपुर थाना के धर्मपुर गांव के मुन्ना यादव, हथुआ थाना के मनीछापर गांव के चंदन पटेल, बरवां कपरपुरा के राजेंद्र प्रासी, हथुआ थाना के डोमाहाता के अफरोज आलम, विश्वंभरपुर थाना के बलिवन सागर गांव के मुन्नी शुक्ल, इसी थाना के ईशरपट्टी गांव के विपुल राय, मीरगंज थाना के एकडंगा गांव के झूलन राय, कटेया थाना के कटेया वार्ड पांच खुदीछापर के चितेश्वर उर्फ मंझिला, जादोपुर थाना के नवादा गांव के पिटू यादव, गोपालपुर थाना के तुलाछापर गांव के मदन सिंह, दुर्ग मटिहनिया गांव के मुर्तुजा अंसारी, विजयीपुर थाना के मझवलिया गांव के डिग्री राम, कटेया थाना के सुल्तानपुर गांव के जयप्रकाश मिश्र उर्फ बकोई मिश्र, दुर्ग मटिहनिया गांव के रामप्रवेश यादव, विजयीपुर थाना के पुरैना गांव के देवेंद्र मिश्र, गोपालपुर थाना के गोपालपुर गांव के राजू राम, मीरगंज थाना के सिगहा गांव के अदालती साह, हथुआ थाना के अटवा दुर्ग गांव के विकास कुमार, कुचायकोट थाना के खजुरी गांव के योगेंद्र शर्मा, बिलवन सागर गांव के कृष्णा गोड़, कुचायकोट थाना के श्यामपुर गांव के इंदल यादव, फुलवरिया थाना के रामपुर कला टोला घुठनाहा गांव के नागेंद्र यादव तथा बरौली थाना के बड़ा बढ़ेया गांव के संजय सिंह शामिल हैं।