Bihar Local News Provider

फुलवरिया: टिकट नहीं मिलने पर रेल यात्रियों का हंगामा

फुलवरिया रेलवे स्टेशन पर पिछले एक महीने से टिकट नहीं मिलने से ट्रेन में सफर करने वाले लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। रविवार को फुलवरिया रेलवे स्टेशन परिसर में आक्रोशित यात्रियों ने हंगामा करते हुए जमकर रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जिससे स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही।
आक्रोशित यात्रियों को कहना था कि फुलवरिया स्टेशन पर एक माह से विभिन्न स्टेशनों का टिकट नही मिल रहा है। जिससे बिना टिकट के ही सफर करना पड़ता है। ट्रेन में सफर करते समय मन में भय बना रहता है कि कहीं बिना टिकट सफर करते पकड़े न जाएं। कभी टीटीई के द्वारा पकड़े जाने पर जुर्माना के रूप मे अधिक पैसा देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि टिकट नहीं मिलने को लेकर रेल विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई। फिर स्थिति जस कि तस बनी हुई है। कई बार टिकट नहीं मिलने से टिकट कांउटर पर झड़प भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे विभाग इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया तो इस इलाके के लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। हंगामा करने वालों में काफी संख्या में यात्री शामिल रहे।