Bihar Local News Provider

फुलवरिया : नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाला जुलूस

नागरिकता संशोधन कानून तथा एनआरसी के समर्थन में मंगलवार को प्रखंड के लाढ़पुर गांव के युवकों ने जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल युवक भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। युवकों का यह जुलूस लाढ़पुर गांव से होते हुए बथुआ बाजार सब्जी मंडी के समीप तीनमुहानी पहुंचा। जहां युवकों ने नागरिकता संशोधन कानून तथा एनआरसी का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मतता बनर्जी का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान युवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया। युवक अपने हाथों में तिरंगा लहराते रहे। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी देश के हित में है। इसका विरोध करने वाले देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जुलूस में अभिनाश कुमार पांडेय, विकास कुमार श्रीवास्तव, राजकिशोर कुमार शर्मा, संतोष कुमार पाल, दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार सहित काफी संख्या में युवक व ग्रामीण शामिल रहे।