Bihar Local News Provider

फुलवरिया: अब महंगा पड़ेगा पढ़ाते समय मोबाइल फोन पर बात करना

अब कक्षा में बच्चों को पढ़ाने की जगह शिक्षक अपने मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकेंगे। ना ही अपने मोबाइल फोन से किसी को मैसेज भेज सकेंगे। कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना अब शिक्षकों को महंगा पड़ जाएगा। शिक्षा विभाग ने कक्षा में शिक्षकों के मोबाइल फोन के इस्तेमान पर रोक लगा दिया है। इस रोक के बाद भी मोबाइल फोन से बात करने वाले शिक्षकों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। गुरुवार को पंचदेवरी, फुलवरिया सहित विभिन्न प्रखंड में आयोजित गुरू गोष्ठी में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने शिक्षको इस संबंध में जारी विभागीय दिशा निर्देश की जानकारी दिया।
शिक्षा विभाग को विद्यालयों में कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के समय शिक्षकों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिक्षक कक्षा में जाने के बाद बच्चों को पढ़ाने की जगह अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त हो जाते हैं। जिससे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षकों के मोबाइल फोन पर बात करने पर रोक लगा दिया है। गुरुवार को पंचदेवरी प्रखंड प्रखंड संसाधन केंद्र पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गुरू गोष्ठी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जानकी कुमारी ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विभागीय दिशा निर्देश की जानकारी देते हुए शिक्षकों के कक्षा में मोबाइल फोन पर बात नहीं करने की सख्त हिदायत दिया। इस बैठक में विद्यालय की साफ सफाई, छात्र उपस्थिति, छात्रवृत्ति उपयोगिता प्रमाण पत्र ,पोशाक उपयोगिता प्रमाण पत्र को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बीआरपी अजय मिश्र, संदीप मिश्र, संकुल समन्वयक नूर आलम, मनोज पांडेय, सुरेश द्विवेदी, विजय शुक्ला, सुनील शर्मा, बागेश्वरीनाथ तिवारी, सुमन पांडेय, संजीव कुमार, राघव मिश्रा, केशव तिवारी, गुलाम हसन, दीपक मिश्र सहित काफी संख्या में प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ फुलवरिया प्रखंड संसाधन केंद्र में हुई गुरू गोष्ठी में भी प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ललन सिंह चौहान ने कक्षा में शिक्षकों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर हिदायत दिया। बैठक में मनोज कुमार सिंह, आरती कुमारी सहित काफी संख्या में प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।