Bihar Local News Provider

फुलवरिया: जानिए क्या हुआ जब पशु तश्करी की जाँच को पहुंचा एएसआई

देश में लॉकडाउन के दौरान सैकड़ो लोग सडको पर उतरकर पशु तस्करी को लेकर मामले की जाँच करने पहुचे पुलिस पदाधिकारी के साथ उलझ गए। पुलिस पदाधिकारी को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर बदसलूकी की गयी। भारी संख्या में भीड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिस एएसआई के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाकर उसके मास्क खीच रहे थे। मामला फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी के माधोमठ गाँव की है। जहाँ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एक स्थानीय युवक के बहकावे पर मामले की जाँच करने पहुचे एएसआई के ऊपर शराब पिने का आरोप लगाकर उसका बार बार चेहरे से मास्क हटा रहे है। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल बीती रात श्रीपुर ओपी पुलिस को मोबाइल फोन पर सुचना मिली की कोई पशु तस्कर बिहार से पशुओ को लेकर यूपी की तरफ जा रहा है। जिसको लोगो ने गाड़ी रोक दिया और एक ड्राईवर को बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद लोगो ने श्रीपुर ओपी पुलिस को मोबाइल पर सुचना दी। जानकारी के मुताबिक सुचना मिलते ही श्रीपुर ओपी में तैनात एएसआई राजीव कुमार लॉक डाउन और कोरोना की महामारी से बचने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर मौके पर पहुचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन इसी दौरान कुछ लोगो ने पुलिस के ऊपर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाते हुए पशु तस्कर को छोड़ने को लेकर एएसआई का मास्क हटाने लगे।
इस दौरान श्रीपुर ओपी के माधोमठ गांव में कैसे सैकड़ो की संख्या में लोग सडको पर उतर आए और लॉक डाउन का उल्लंघन करने लगे। पुलिस के ऊपर शराब पिने का आरोप लगाते हुए उसके साथ लगातार बदसलूकी किया। बार बार उसका मास्क हटाते रहे। ड्यूटी पर तैनात एएसआई कई बार जमींन से अपना मास्क उठाकर पहनता रहा है। लेकिन विडियो बनाने वाला युवक उसका बार बार चेहरे से मास्क हटा रहा है।
जब इस मामले की सुचना श्रीपुर ओपी थानाध्यक्ष को मिली तो उन्होंने हिरासत में लिए गए पशु तस्कर से पूछताछ की और ग्रामीणों के आरोप पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई राजीव कुमार का मेडिकल चेकअप कराया। जहा मेडिकल जाँच में शराब पीने की कोई पुष्टि नहीं हुई। श्रीपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मुताबिक इस मामले में विडियो बनाकर ड्यूटी पर तैनात एएसआई के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा पहुचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।