Bihar Local News Provider

फुलवरिया: अनियंत्रित फारच्यूनर ने स्कूली छात्र को रौंदा, गोरखपुर रेफर

फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत रामपुर गांव के समीप हथूआ शाखा नहर पथ पर गुरुवार को एक साइकिल सवार स्कूली छात्र को तेज गति से जा रही एक फारच्यूनर गाड़ी ने रौंद डाला। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल स्कूली छात्र क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के निवासी लालबहादुर भगत का 15 वर्षीय लड़का नीतीश कुमार है। जो बथुआ बाजार से साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जगदिशपुर स्थित घर जा रहा था। वह राजकीय मध्य विद्यालय भगवानपुर के छठवें वर्ग का छात्र है। घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार एएसआई पंकज कुमार फुलवरिया थाने में पदस्थापित मंसूर आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां गंभीर रुप से घायल छात्र को बथुआ बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में दाखिल कराया। जहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज  के लिए रेफर कर दिया। घटना के तुरंत बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार बथुआ बाजार स्थित संचालित हीरा मॉल के मालिक अपने परिवार के साथ मीरगंज से माडीपुर के रास्ते गंडक नहर रोड से गोपालपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच चालक ने अपना नियंत्रण खोते हुए स्कूली छात्र को रौंद दिया। साथ ही चालक गाडी छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड इकट्ठा हो गई। पुलिस ने फारच्यूनर गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर थाने लायीं । पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।