Bihar Local News Provider

फुलवरिया में तैनात मनरेगा के तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी

फुलवरिया प्रखंड स्थित मनरेगा कार्यालय में मौजूद उपस्थिति पंजी को जबरन लेकर चले जाने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात कृष्णा प्रसाद यादव के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
 
उप विकास आयुक्त के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में फुलवरिया प्रखंड में तैनात मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जहानाबाद जिले के पाली भाया काको थाना क्षेत्र के परसादीचक भरसाड़ा के निवासी कृष्णा प्रसाद यादव प्रखंड मनरेगा कार्यालय में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने कार्यालय में तैनात लेखापाल सुरेंद्र प्रसाद के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद कार्यालय में मौजूद उपस्थिति पंजी को जबरन छीन लिया तथा अपने साथ लेकर चले गए। कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि कई बार के निर्देश के बावजूद तकनीकी सहायक ने उपस्थिति पंजी को कार्यालय में जमा नहीं किया। जिसके कारण कार्यालय का कार्य प्रभावित हुआ। कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस बात की सूचना उप विकास आयुक्त सज्जन आर को दी। डीडीसी के निर्देश के बाद इस संबंध में थाने में तकनीकी सहायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।