Bihar Local News Provider

पंचदेवरी: परीक्षा देकर लौट रहे युवक की ट्रेन में दम घुटने से मौत

आरपीएफ में भर्ती होने के लिए परीक्षा देकर वाराणसी से पटना लौट रहे पंचदेवरी के एक युवक की ट्रेन में दम घुटने से मौत हो गई। ट्रेन के दानापुर पहुंचने पर युवक के साथ सफर कर रहे अन्य परीक्षार्थियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक को शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात युवक को शव उसके गांव पंचदेवरी प्रखंड के खालगांव लाया गया। शव पहुंचते ही पूरे गांव को माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई।
बताया जाता है कि खालगांव निवासी मुसाफिर अंसारी विदेश में रह कर काम करते हैं। इनका पुत्र बाबूद्दीन आलम पटना के राजापुर में किराया का कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बताया जाता है कि 25 अक्टूबर को बाबूद्दीन आलम अपने साथियों के साथ आरपीएफ में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने वाराणसी गया था। परीक्षा में शामिल होने के बाद यह तथा इसके साथी ट्रेन पकड़ कर पटना लौट रहे थे। परीक्षा देकर लौट रहे सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों के कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ हो गई थी। इसी भीड़ के बीच ट्रेन में खड़े होकर यात्रा कर रहे बाबूद्दीन की तबीयत खराब होने लगी तथा दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रेन के दानापुर जंक्शन पर पहुंचने पर दम घुटने से युवक की मौत की सूचना जीआरपी को दी गई। सूचना मिलने पर ट्रेन की बोगी में जाकर जीआरपी ने मृतक के शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात मृतक का शव उसके गांव खालगांव लाया गया। शव खालगांव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां हसनतारा खातून के चित्कार से ग्रामीणों की आंखे नम हो गई। अपने भाई की मौत से 30 वर्षीय अलाउद्दीन तथा 18 वर्षीय साजीदा खातून की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं।