Bihar Local News Provider

पंचदेवरी में पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने 28 हजार नगदी व सात लाख का गहना लूटे

कटेया थाने के दिउलियां गांव में शुक्रवार की रात पुलिस की वर्दी में पहुंचे लगभग 20 बदमाशों ने एक घर से नगद समेत लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दो बम फोड़े व और पीड़ित परिजनों को हल्ला करने पर जान मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बताया गया है कि गांव के राजेश गुप्ता के घर वाले शुक्रवार की रात खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच रात करीब 11 बजे 20 की संख्या में लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे व गेट खोलवाया। परिजन जब गेट नहीं खोले तो छत के रास्ते घर में घुसने का प्रयास किये। लेकिन, छत पर दरवाजा बंद होने के कारण घर के अंदर घुसने में असफल रहे। उसके बाद बदमाश घर के पीछे के दरवाजे पर गए। लेकिन, वहां का दरवाजा भी बंद था। बाद में दरवाजा तोड़ने की बात करने लगे। डर के साए में राजेश की विधवा मां ने दरवाजा खोला तो देखा कि पांच लोग पुलिस की वर्दी में हैं व अन्य लोग सिविल ड्रेस में। उक्त लोग अपने को पुलिस बता कर घर में घुस गए व परिजनों को गन प्वाइंट पर लेकर बारी-बारी से एक-एक कमरों की तलाशी करने लगे। तलाशी के दौरान घर मे रखे 18 हजार रुपए के नोट व दो बक्से में रखे लगभग 10 हजार रुपए के सिक्के और करीब सात लाख रुपए के जेवर लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने दरवाजे पर दो हथगोला बम भी फोड़ा और किसी को कोई खबर नहीं देने की हिदायत भी दी। सूचना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई। घटना के दूसरे दिन शनिवार को पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार यादव और कटेया थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बारी-बारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मामले को गंभीरता से लेते हुए हथुआ एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।