Bihar Local News Provider

मांझा : अखाड़ा मेला में अश्लील गीतों पर नर्तकियों ने लगाए ठुमके

मांझा थाना क्षेत्र के धर्म परसा गांव से निकले महावीरी अखाड़ा जुलूस तथा अखाड़ा मेला में प्रशासन के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी अखाड़ा मेला में अश्लील गीतों पर नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाए। हालांकि इस दौरान अखाड़ा जुलूस की वीडियोग्राफी होती रही। अब वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर स्थानीय प्रशासन अखाड़ा समितियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मांझा के धर्मपरसा गांव से निकलने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा। गुरुवार की शाम होते ही जुलूस में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीण भी धर्मपरसा गांव में पहुंच गए। इसी के साथ महावीरजी की झांकी के साथ गाजे बाजे के साथ महावीरी अखाड़ा निकाला गया। जुलूस जैसे जैसे आगे बढ़ता गया लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई। इस बीच युवाओं ने पारंपरिक हथियारों साथ शौर्य प्रदर्शन कर सभी में जोश भर दिया। इसी बीच अखाड़ा मेला को लेकर बनाए गए स्टेज पर अश्लील गीत बजने लगे। इसके साथ ही नर्तकियों ने ठुमका लगाना शुरू कर दिया। रोके के बावजूद नर्तकियां ठुमका लगाती रहीं। इनके साथ जुलूस में शामिल युवा भी थिरकते रहे। हालांकि कुछ लोगों ने धार्मिक आयोजन में अश्लील गीत बजाने तथा नर्तकियों के नृत्य पर एतराज भी जताया। लेकिन उनके विरोध को अनसुना कर दिया गया। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि महावीरी अखाड़ा में डीजे बजाने तथा नर्तकियों के डांस पर प्रतिबंध लगाया गया है। शांति समिति की बैठक में अखाड़ा संचालकों को इसकी जानकारी दे दी गई थी। जुलूस की वीडियोग्राफी कराई गई है। वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर अखाड़ा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।