Bihar Local News Provider

मांझा : ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, किसान की मौत

भड़कुइयां-बरौली पथ पर मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के ईंट भट्ठा के समीप गुरुवार को एक ट्रैक्टर-ट्राली ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल पुत्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
 
बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी राघवकिशोर सिंह के पुत्र 46 वर्षीय अरुण किशोर सिंह अपने पुत्र उत्पल उमंग के साथ बाइक से किसी काम से मांझा बाजार जा रहे थे। अभी ये लोग मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के एक ईंट भट्ठा के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दिया। इस टक्कर में किसान अरुण किशोर सिंह गिर पड़े। तभी ट्रैक्टर का पहिया इनके ऊपर चढ़ गया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई तथा इनके पुत्र उत्पल उमंग गंभीर रूप से घायल हो गए।
[the_ad id=”11213″]
इस हादसे के बाद ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल पुत्र को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर में एक साथ दो ट्राली जोड़ी गई थी। दोनों ट्राली पर मुर्गी का बिट लदा था। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि हादसे के शिकार बने अरुण किशोर सिंह की पत्नी प्रेमशीला देवी अपने गांव इमिलिया में स्थित विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इनका बड़ा पुत्र उत्कर्ष उर्फ आलोक लुधियाना में इंजीनियरिग कॉलेज में पढ़ता है। इनकी दो पुत्री प्रज्ञा व प्रगति भी पढ़ाई करती हैं। बताया जाता है कि किसान अरुण किशोर सिंह अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे। किसान की मौत से इमिलिया गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं। पुलिस ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।