Bihar Local News Provider

मांझा: हिंसक झड़प में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

मांझा थाना क्षेत्र के भैसही के कोडर गांव में महज 15 धुर जमीन के लिए दो पक्ष में हुए हिंसक झड़प में घायल एक वृद्ध की इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। मारपीट में घायल वृद्ध की मौत से भैसही के कोडर गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जाता है कि भैसही के कोडर गांव निवासी पारस सहनी तथा लालबाबू यादव के बीच रास्ते की 15 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती हो रही थी। पंचायती के दौरान ही दोनों पक्ष के लोगों में हिंसक झड़प हो गई। इसी दौरान तलवार से हमला कर वृद्ध पारस सहनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए। लेकिन घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह घायल वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक की पत्नी आनन्दी देवी तथा पुत्री बेबी कुमारी का रो रोकर बुरा हाल है । बताया जाता है कि मारपीट में जान गंवाने वाले पारस सहनी की तीन पुत्री तथा दो पुत्र हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है । इस मामले में मृतक पारस साहनी के भाई वशिष्ठ साहनी के बयान पर लालबाबू यादव, बालिस्टर यादव, योगेंद्र यादव, अमरेश यादव, उमेश यादव, परशुराम यादव, सत्येंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपित लालबाबू यादव, परशुराम यादव व सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।